भारी वाहन व अस्थाई अतिक्रमण बन रहे जाम का कारण, नगर पालिका प्रशासन मौन पुलिस प्रशासन को ठोस कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतारने की जरूरत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
भारी वाहनों के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग काफी परेशान है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कस्बे में मालाखेड़ा रोड की सड़क पर दिन भर में कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनती हो सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण व लचर यातायात व्यवस्था से आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान है।लेकिन जिमेदार प्रशासन की अनदेखी के चलते हुए भारी वाहन की समय सीमा नो एंट्री नहीं होने से दिन-रात 24 घंटे कस्बे के अंदर से गुजरते हैं। लोगों की माने तो पुलिस प्रशासन को यातायात की ऐसी व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए जिसके चलते हुए भारी वाहन का समय सुबह एवं शाम का निर्धारित कर दिन भर जाम की स्थिति से नहीं गुजरना पड़े। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। कई बार सीएलजी की बैठक में भी जाम का मुद्दा सदस्यों के द्वारा उठाया गया।जाम के कारण लोगों को दिन-प्रतिदिन परेशानी होती जा रही है। कस्बे से गुजरने वाले बड़े-बड़े वाहनों के कारण उड़ने वाली धूल से लोग जहां परेशान हैं, वहां आए दिन हादसों का भय बना रहता है। भारी वाहनों के गुजरने के लिए दिन भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी मोदी पेट्रोल पंप से लेकर पुराने हॉस्पिटल तक कस्बे में आने जाने वाले वाहनों को लेकर है। कई बार पुराने बस स्टैंड चौराहा पटवार घर के सामने वाहनों की इतनी लंबी लाइन लग जाती है, जिसके चलते लोग काफी परेशान हो जाते हैं।जिसके चलते घंटों लंबा जाम लग जाता है। रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एक भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं है।जाम लगने का यह भी मुख्य कारण है। व्यापारियों के प्रतिष्ठान के सामने मोटरसाइकिल वाहन चालकों द्वारा गाडि़यां बेतरतीब तरीके से खड़ी कर देते हैं। बाजार आने वाले लोग अपने दो पहिया वाहन एवं कार ट्रैक्टर आदि को रोड पर खड़ा कर बाजार खरीदारी एवं कार्य से तहसील के लिए चले जाते हैं जिससे घंटे तक जाम लगा रहता है । इस कारण रास्ता तंग हो जाता है। और हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस मामले में कस्बे के दर्जनों लोगों से जब बातचीत की तो लोगों का कहना था कि नगर पालिका प्रशासन को चाहिए कि जाम की समस्या को वे प्राथमिकता के आधार पर मेंन रोड पर अस्थाई अतिक्रमण से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कार्ययोजना बनाकर धरातल पर उतारनी होगी जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके।