श्रीराम भूमि अयोध्या से अक्षत सामग्री लेकर पहुंची रथ यात्रा मुंडावर
मुण्डावर ( देवराज मीणा )
मुंडावर ।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम है, कार्यकम को लेकर अयोध्या से पूजित अक्षत व सामग्री रविवार को मुण्डावर कस्बे में पहुँची। मुण्डावर कस्बे में पहुँचने से पूर्व श्योपुर चौराहे पर जिला कार्यवाह अनिल कुमार द्वारा लाये गये रामरथ में आई पूजित अक्षत व सामग्री का बेनामी आश्रम के महन्त बालकादेवाचार्य महाराज के नेतृत्व में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। उसके बाद श्योपुर चौराहे से रामरथ कस्बे स्थित वैष्णो देवी मन्दिर पहुँचा। रामरथ के मन्दिर पहुँचने पर मुण्डावर व आस-पास के गणमान्य लोगों व महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद भगवान श्री राम के चित्र पर तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर व पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया।
कलश यात्रा में कस्बे की सैकडों महिलाओं ने भाग लिया। बेनामी आश्रम के महन्त बालकादेवाचार्य महाराज सहित कस्बे व आस-पास के रामभक्त व महिलाओं ने पूजित अक्षत सामग्री के कलश को सिर पर धारण कर करने के मुख्य मार्गों से डी.जे के साथ भगवान श्री राम का गुणगान करते हुए कलश यात्रा निकाली। एकान्तेश्वर महादेव मन्दिर में कलश यात्रा का समापन किया गया। समापन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भिवाडी के सहजिला कार्यवाह यशवन्त सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि अयोध्या में 500 वर्षों के सतत संघर्ष के बाद भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसके आमत्रंण हेतु अयोध्या से पीले चावल व पत्रक आये है जिनको प्रत्येक घर तक पहुंचाना है, और सभी से इस रामकाज में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। अंत में सभी श्रदालुओ को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर संयोजक रमेश कुमार, सह संयोजक जगदीश जागीवाडा, महंत संतराम दास, पूर्व विधायक मंजीत चौधरी, जिला महामंत्री महासिंह चौधरी, प्रधान सुनीता महेश गुप्ता, सोनू भारद्वाज, सुनील कौशिक,मंशाराम, कपिल
रोहिल्ला, जगदेव, विक्रम यादव, वीरेंद्र सुमन, राजगोपाल, लक्ष्मणशरण शर्मा, शीशराम मीणा, विजय सांवरिया, प्रशान्त गुप्ता, रोहिताश गोलाहेडा, सत्यवीर मूनपुर, राधेश्याम, गुरमुख, चेतन तनवानी, नितिन सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।