आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर के छात्रावास के सामुदायिक सभागार का शिलान्यास

Oct 22, 2023 - 20:09
 0
आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर के छात्रावास के सामुदायिक सभागार का शिलान्यास

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

 आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर द्वारा मेगा हाईवे कालीपहाड़ी राजगढ़ स्थित छात्रावास भूमि पर प्रस्तावित प्लान व नक्शे के अनुरूप सामुदायिक सभागार का शनिवार 21 अक्टूबर को शिलान्यास किया गया।
निर्माण समिति के संयोजक भागचंद बाबूजी ने बताया कि शनिवार सुबह 8:15 बजे नन्ही बालिका जीविषा , संस्थान के अध्यक्ष रामकिशन आदुका , महासचिव जयनारायण खरकड़ा निर्माण समिति के सदस्य रामचरण उकेरी , मुकेश पाटनबास , सुखराम नांगलधर्मु , हरलाल खरकड़ा के साथ संस्थान के अन्य कई सदस्य एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर धरती और बिरसा मुंडा को नमन करते हुए सामुदायिक सभागार की नींव खुदाई का शुभारंभ किया गया तथा इसके बाद दोपहर 12:15 बजे संस्थान के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ स्थानीय गांव कालीपहाड़ी के हरनारायण पटेल , रामफूल पटेल , हरिराम बाबूजी , खिल्ली पटेल सहित सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में विधिवत्त शिलान्यास किया गया।
   निर्माण समिति के अध्यक्ष मूलचंद धौलान ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते गतिविधियों में शिथिलता आ गई थी इसलिए कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया अब भूमि के ले-आउट प्लान व नक्शे के अनुरूप प्रथम चरण में सामुदायिक सभागार का शिलान्यास किया गया है तथा इसके बाद जल्दी ही दूसरे चरण में छात्रावास के मुख्य भवन का भी शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
   संस्थान के महासचिव जयनारायण खरकड़ा ने बताया कि संस्थान के सदस्यों , भामाशाहों एवं समाज के आमजन के सहयोग से छात्रावास निर्माण जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। 
आदिवासी सेवा संस्थान समाज के प्रत्येक व्यक्ति से इस पुनीत कार्य में हर संभव सहयोग की  मिडिया के माध्यम से भी अपील करता है।
   शिलान्यास कार्यक्रम में संस्थान के रामनिवास झालाटाला , रामचरण सुंनारी , कंवरपाल बघेली , कुलदीप लिली , नरेश भनोखर , गिर्राज प्रसाद, कन्हैयालाल , बृजमोहन, मोहरसिंह , रामसिंह , लल्लूराम खुर्द  व  स्थानीय ग्रामीणो सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी संस्थान राजगढ-अलवर के कोषाध्यक्ष लल्लुराम खुर्द के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................