बिल बकाया होने पर विभाग ने काटा विद्युत कनेक्शन, दो सप्ताह से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

गर्मी के शुरुआती दौर में ही पानी के लिए तरसे रहे लोग: जिम्मेदार लोगों की अनदेखी अब ग्रामीणों पर पड़ रही भारी

Mar 20, 2022 - 01:41
Mar 20, 2022 - 02:19
 0
बिल बकाया होने पर विभाग ने काटा विद्युत कनेक्शन, दो सप्ताह से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण

बर्डोद (अलवर, राजस्थान) बर्डोद कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत माजरी खोला का है। जहां जिम्मेदार लोगों की अनदेखी के कारण माजरी खोला के सैकड़ों लोग दो सप्ताह से अधिक समय से पानी की बूंद बूंद को तरसना पड़ रहा है। दैनिक कार्य पर जाने से पहले लोगों को घर परिवार के लिए पेयजलापूर्ति के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

गांव के धनसीराम, गिरधारी , हरिश, दयानंद, रोहिताश्व, महावीर, प्रदीप, भागचंद, अजीत कुमार, लीला सेठ, भूपसिंह, गिर्राज पंच, कृष्ण मास्टर, बस्तीराम एडवोकेट, बाबू दुकानदार, राजपाल, महेश कुमार, रामकरण, रामकुमार, नरेश कुमार, सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव की पेयजलापूर्ति के लिए पीर बाबा के स्थान के पास एक थ्री फेस की बोरिंग है। जिसके द्वारा गांव में दो जगहों पर बनी टंकीयो में पेयजलापूर्ति के लिए पानी आता है। लेकिन दो सप्ताह से अधिक समय से पेयजल नहीं आ रहा है। हम लोगों को बाहरी क्षेत्र से पानी के टैंकर मंगवाकर पेयजलापूर्ति करनी पड़ रही है। 
उन्होंने बताया कि पेयजलापूर्ति के लिए लगी बोरिंग का विधुत बिल बकाया होने के कारण विधुत अधिकारियों ने बोरिंग का विधुत कनेक्शन काट दिया है। जिसके कारण यह समस्या बनी हुई है। हमने सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सहित अन्य लोगों को शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।

जब हमारे संवाददाता ने विधुत विभाग के अधिकारियों से समस्या की जानकारी के लिए फोन किया तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों ए़ंव प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है।

अनील शर्मा (सरपंच ग्राम पंचायत माजरीखोला) का कहना है कि:-  विधुत बिल बकाया होने के कारण विधुत कनेक्शन काट देने की जानकारी मिली है। परिवार में ट्रेजडी होने के कारण मैं व्यस्त हु। ग्राम विकास अधिकारी को बोलकर जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

ताराचंद (ग्राम विकास अधिकारी माजरीखोला) का कहना है कि:- दस लाख रू से अधिक बकाया होने के कारण विधुत कनेक्शन काट दिया गया है। जल्द ही समाधान करवाया जाएगा। 

ओमप्रकाश (विधुत विभाग, लाइनमैन) का कहना है कि:-  ग्राम पंचायत पर विधुत विभाग का  लाखो रू से अधिक बकाया होने के कारण विधुत कनेक्शन काट दिया गया है। आप एक बार अधिकारियों से बात कर लो।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है