रामगढ़ -अलवर रोड स्थित कृषि उपज मंडी का हवन यज्ञ के साथ हुआ शुभारंभ
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) राज्य सरकार की घोषणा अनुसार रामगढ़ कस्बे में आज हवन यज्ञ के साथ कृषि उपज मंडी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक जुबेर खान और विधायक साफिया जुबेर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नसरू खाए द्वारा की जानी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से अतिथियों के नहीं आने के चलते वहां मौजूद पंचायत समिति प्रधान नसरू खान और मंडी के दुकानदारों एवं ग्रामीणों द्वारा करीब 3 घंटे इंतजार के बाद हवन यज्ञ के साथ मंडी शुरू करने का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सुरेश नागपाल ने बताया कि काफी लंबे समय से रामगढ़ के लोगों की मांग थी कि रामगढ़ कस्बे में कृषि उपज मंडी होनी चाहिए। जिसे देखते हुए स्थानिय व्यापारियों ने स्वयं के स्तर पर बीड़ा उठाते हुए 50 दुकानों का निर्माण कराया।
जिसमें राज्य सरकार द्वारा रामगढ़ कस्बे में मंडी शुरू करने की बजट घोषणा के बाद आज हवन और यज्ञ के साथ मुख्य अतिथि प्रधान नसरू खान और समाजसेवी एवं जैन समाज अध्यक्ष रामजीलाल जैन की अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी का विधिवत उद्घाटन किया गया।इस दौरान 14 दुकानदारों द्वारा अपनी अपनी दुकानों पर कृषि खरीदने की शुरुआत की। इस दौरान रामगढ़ कस्बे के स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक ,यस बैंक, और बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एवं व्यापारी और ग्रामीण मौजूद रहे।