2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
किशोरी/गोलाकाबास (अलवर,राजस्थान/ रितीक शर्मा) कस्बे के समीपवर्ती गांव सीलीबावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ सीलीबावड़ी के अधीनस्थ शाला प्रबंधक समिति और विद्यालय विकास एवं प्रबंधक समिति के सदस्यों का चल रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ । प्रशिक्षण शिविर में पीईईओ लालचंद मीणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में प्रशिक्षण में मौजूद सदस्यों को अवगत करवाया व नामांकन व ठहराव पर बल देते हुए कहा कि विधालय के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय विकास समिति सदस्यों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है । प्रशिक्षक रोशन लाल शर्मा ने आरटीई 2009 व अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर अपना विधालय कैसा हो तथा उसके लिए हम क्या योगदान दे सकते है पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई व सदस्यों से उनके सुझाव लिए गए । इस प्रशिक्षण शिविर में 54 सदस्यों ने भाग लिया ।