वॉल पेंटिंग बनाकर जागरुक किया
राजगढ़ अलवर
राजगढ़ (ढिगावडा):- देश में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरूकता पर और ज्यादा जोर दिया जा रहा है। पंचायत समिति राजगढ़ की ग्राम पंचायत ढिगावडा में युवा समाजसेवी नरेश योगी एवम् वरिष्ठ चित्रकार महेंद्र सोनी ने गणेश चौक पर एक वॉल पेंटिंग बनाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया है। महेंद्र सोनी ने बताया कि पेंटिंग में दिखाया गया है कोरोना वायरस बारिश की तरह चारो ओर बरस रहा है तथा हमारे पुलिस, सेना, होमगार्ड, डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, मीडियाकर्मी, प्रशासन, समाजसेवक, सफाई कर्मचारी, शिक्षाकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विद्युत कर्मचारी, रेल कर्मचारी, एफसीआई सीडब्लयूसी कर्मचारी तथा अन्य सभी कोरोना योद्धा छाता की तरह इन संक्रामक बूंदों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। नरेश योगी के अनुसार कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बस कुछ सावधानियां रखकर स्वयं के साथ साथ दूसरो को भी इससे बचाया जा सकता हैl उन्होंने ग्रामीणों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने, उचित दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, बार बार हाथो को साबुन से धोने तथा सरकार के नियमो का पालन करने की अपील भी की है।
महावीर सैन की रिपोर्ट