पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओ को न्याय दिलाने को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर डॉ किरोड़ीलाल मीणा का धरना
जयपुर (राजस्थान/ रितीक शर्मा) पुलवामा हमले की वीरांगनाओ को लेकर डॉ किरोड़ीलाल मीणा विधानसभा के मुख्यद्वार पर धरने बैठे। सरकार के कई मंत्री नेताओं ने कि थी शहीदों की मूर्ति लगाने व परिजनों को कई प्रकार की आर्थिक सहायता देने की घोषणाएं, लेकिन दुर्भाग्य देखिए शहीदों के परिजनों को चार बाद भी सरकार द्वारा किसी भी तरह का पैकेज नहीं मिलने से निराश पीड़ित पहुंची डॉ किरोड़ीलाल के साथ विधानसभा! पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की धर्मपत्नी। परिजनों सहित मिल चूके हैं प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया, सचिन पायलट, व सरकार के कई मंत्री विधायको से मिलकर लगा चुके हैं न्याय की गुहार, सभी से कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद राजस्थान के अलग अलग ज़िलों से न्याय की आस की गुहार लगाने डॉ किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंची, मीणा ने वीरांगनाओ की पीड़ा को देखते हुए वीरांगनाओ को लेकर पहुंचे विधानसभा के मुख्य द्वार पर, मीणा बैठे वीरांगनाओ व सैकड़ों समर्थकों को लेकर धरने पर, प्रशासन कि ओर से समझाइश जारी।