वैर के सरकारी स्कूल मे वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ /कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में वार्षिकोत्सव एवं पूर्व विधार्थी सम्मान तथा भामाशाह सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रधानाचार्य इंद्रमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विगत सत्र में बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों में जिला एवं राज्य स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं बैग देकर के सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में भामाशाह के द्वारा विद्यालय के भौतिक विकास में विकास में कुल एक लाख दो हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जिसमें 21000 महेंद्र सिंह पीटीआई , 11000 हरवीर ,11000 भगवान स्वरूप ,11000 महेश चंद्र चौधरी, 11000 श्रीमती सीमा धाकड़, 11000 श्रीमती आशा गुलाटी, 3100 बालचंद शर्मा, 3100 सौरभ सिंह प्रयोगशाला सहायक, 3100 सियाराम पीटीआई, 2100 किशन लाल धाकड़, 2100 दामोदर लाल व्यास , 2100 दिनेश चंद कोठारी, 2100 अग्रवाल प्रिंटर्स वैर , 1100 यादराम सैनी , 1100 गोविंद प्रसाद मित्तल , 1100 ममता मीणा, 1100 धनेश कुमार सैनी, 1100 सुरेश सिंह शारीरिक शिक्षक, 1100महावीर जी गुप्ता , 500 भगवत स्वरूप शर्मा, 500 सुरेश, 500 मोहन लाल बडगूजर, 500 पुरन सिंह राजौरिया, 100 श्यामलाल जाटव ,,,,, कार्यक्रम में किशन लाल धाकड़, इंद्रमोहन लखनपुर वाले, बालचंद वैध जी, सुगर सिंह खेरोरा (कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वैर ) , मुकेश सैनी सामाजिक कार्यकर्ता, दामोदर व्यास, महेंद्र सिंह पीटीआई ,सियाराम शर्मा, मोहनलाल बडगूजर, सुरेश पीटीआई सरसेना, सुनील शर्मा, दिनेश कोठारी, प्रदीप गुप्ता, गोविंद प्रसाद मित्तल, पूरन सिंह राजोरिया, रघुवीर सिंह तथा जयंतीप्रसाद सोनी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।