अवैध रूप से पटाखा विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़: दो दर्जन से अधिक पेटी विस्फोटक पदार्थ सहित निर्माण संबंधी उपकरण बरामद, 6 गिरफ्तार
हरियाणा सीमा पर पुलिस ने पकडी अवैध पटाखा फैक्ट्री
कामां (भरतपुर, राजस्थान) जुरहरा थाना पुलिस ने गुरूवार की शाम को कस्बे की हरियाणा सीमा स्थित एक नौहरे में चल रही अवैध आतिशबाजी बनाने की फैक्ट्री को पकडा है। मौके से पुलिस ने आतिशबाजी बनाने के काम आने वाला कच्चा माल, बनी हुई आतिशबाजी सहित अन्य उपकरणों को जप्त कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गुडगांवा कैनाल और हरियाणा बार्डर के बीच सडक पर स्थित एक नौहरे में अवैध आतिशबाजी बनाने की फैक्ट्री का संचालन होने की सूचना पर कार्यवाही की गई है। मौके से साहिद पुत्र याकूब निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा, सलमान पुत्र मजीद निवासी पिंगोर थाना पलवल, आदिल पुत्र याकूब निवासी लोनी जिला गाजियाबाद, अनिश पुत्र अस्पाक निवासी तिलपनी थाना सिंगावली जिला बागपत, आसिफ पुत्र याकूब निवासी बिलासपुरा जिला बागपत तथा मजीद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी पिंगोर थाना पलवल को गिरफ्तार किया है।
उक्त आरोपीयों के कब्जे से कार्यवाही के दौरान मौके से गंधक, पोटाश, पिसा हुआ कोयला, एक कैन में कैमिकल, पिसाई की चक्की, अर्द्ध निर्मित आतिशबाजी, बनी हुई आतिशबाजी के कार्टून के अलावा पैकिंग के लिये रैपर तथा खाली कार्टून और तुलाई के लिये कांटा जप्त किया है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपीयों से उनके अन्य साथीयों की जानकारी ली।