मकराना में 12 सितम्बर से होंगी ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता 2022 के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल संकुल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलेरिया नाडा में 12 सितंबर 2022 को आयोजित होगा। मकराना उपखंड अधिकारी जे पी बेरवा ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक में 6 खेलों का आयोजन ब्लॉक स्तर पर हो रहा है। जिसमें कबड्डी पुरुष में 39 टीमें, कबड्डी महिला में 17 टीमें, टेनिस बॉल क्रिकेट में 2 टीमें, वॉलीबॉल पुरुष में 26 टीमें, वॉलीबाल महिला में 7 टीमें, हॉकी पुरुष में 1 टीम, शूटिंग बॉल पुरुष में 23 टीम और खो खो महिला में 35 टीमें भाग ले रही हैं। ओलंपिक खेलों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 12 सितंबर को प्रातः 9 बजे खेल संकुल राउमावि खिलेरिया नाडा में किया जाएगा। कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल के मैच खेल संकुल खिलेरिया नाडा के मैदान में आयोजित होंगे। जबकि पुरुष और महिला क्रिकेट व हॉकी की प्रतियोगिता का आयोजन राउमावि बोरावड व राउप्रावि कास्यबेरा काशी नगर के खेल मैदान में आयोजित होंगे। महिला खो-खो का आयोजन रा उ मा वि चावंडिया के खेल मैदान में आयोजित होंगे। इस दौरान विकास अधिकारी धन सिंह राठौड़ ने बताया कि इन खेल मैदानो में मैदान बनाने का कार्य पूर्णता की ओर है साथ ही सीबीईओ मकराना दीपक कुमार शुक्ला के सहयोग से इन खेलों के आयोजन हेतु शारीरिक शिक्षकों, अध्यापकों व अन्य सहयोगी कार्मिको की नियुक्ति की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु उपखंड अधिकारी मकराना व प्रधान सुनीता भीचर की उपस्थिति में कल बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों के दल प्रभारी बैठक में उपस्थित होंगे।