परिवहन विभाग की गाडी चुराने तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले का आरोपी गिरफ्तार:चुराई गाडी बरामद
भरतपुर,राजस्थान (शिवकुमार वशिष्ठ)
भरतपुर जिले के थाना सेवर ने जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर व वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण भरतपुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी अरूण कुमार पु.नि. थाना सेवर के नेतृत्व में टीम गठित की । टीम द्वारा दिनांक 20.06.2023 को परिवहन विभाग की गाडी चुराने व राजकार्य मे बाधा पहुंचाने वाले आरोपी इन्द्रजीत उर्फ इन्दू पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी मालीपुरा थाना सेवर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना विवरणः- दिनांक 19.06.2023 को नीतू निवासी रणजीतनगर थाना कोतवाली भरतपुर हाल परिवहन निरीक्षक जिला कार्यालय भरतपुर द्वारा एक लिखित रिपोर्ट पेश कि दिनांक 15.06.2023 को वह मय परिवहन विभाग जाप्ता एनएच 21 डालमिया डेयरी पर दौराने डयूटी गाडी खडी कर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी इन्द्रजीत पुत्र महेन्द्र सिंह मदेरणा निवासी मालीपुरा भरतपुर अपनी मोटरसाईकिल प्लेटिना आऱजे 05 एसबी 1988 से आया तथा मोटरसाईकिल को गाडी के पास खडी कर गाडी की ड्राईवर सीट पर बैठ गया तथा सरकारी वाहन स्टार्ट कर गाडी को ले भागा उक्त व्यक्ति नशे मे था। आरोपी विना अनुमति के हमारी सरकारी वाहन को ले गया जिससे वाहन चौकिंग के दौरान राजकार्य में बाधा पहुंची। पुलिस द्वारा इसके संबंध में थाना सेवर पर धारा 353, 379 आईपीसी दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये हुये 24 घन्टे मे आरोपी इन्द्रजीत उर्फ इन्दू पुत्र महेन्द्र सिंह जाति जाट उम्र 29 साल निवासी मालीपुरा थाना सेवर को गिरफ्तार कर गाडी को बरामद किया गया है।