भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिल में सरचार्ज एवं उप जिला स्वास्थ्य केंद्र को कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में बढ़ाए गए बिजली बिलों में सर चार्ज को लेकर एवं उप जिला स्वास्थ्य केंद्र को कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने साथ मिलकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।शुक्रवार को कस्बे में सुमन कोली पूर्व मेयर भरतपुर के नेतृत्व में स्थानीय उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया सुमन कोली पूर्व मेयर भरतपुर ने कहा कि सरकार ने राजस्थान की जनता के साथ वादाखिलाफी की और धोखा किया है चुनावों के समय घोषणापत्र में बिजली के बिलों की राशि नहीं बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन सरकार अब सर चार्ज के नाम पर बिल बढ़ाकर जनता के साथ अत्याचार कर रही है इस भीषण गर्मी में पानी की भारी किल्लत हो रही है और राजस्थान सरकार राहत शिविर लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है शिविरों में काम कुछ नहीं हो रहा है अगर सरकार को राहत ही देनी है तो लोगों के खाते में राशि डालें । जैसे केंद्र सरकार डाल रही है। साथ ही कहा कि वैर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन् 1907 का उपखंड मुख्यालय पर ही स्थापित है। जिसको राजस्थान सरकार ने उपजिला स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत कर दिया गया है। लेकिन उपखंड मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर बनाया जा रहा है।जवकि सिर्फ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैर को क्रमोन्नत किया गया है न कि स्थान परिवर्तन। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के बाहर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया है बिजली फ्री देने का वादा कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल गई है और राजस्थान की जनता से वादाखिलाफी कर रही है बिजली के बिलों में सर चार्ज से आमजन पर भारी भार पड़ा है जिसको लेकर सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है सरकार बिजली के बिलों में बढ़ाए गए सब चार्ज को वापस ले अगर सरकार वापस नहीं लेती है तो भारतीय जनता पार्टी जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया करेगी।