जनशताब्दी एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत: बयाना जंक्शन के लाल दरवाजा रेलवे फाटक की घटना
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भरतपुर में बयाना जंक्शन के लाल दरवाजा रेलवे फाटक के पास सोमवार शाम जन शताब्दी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। हजरत निजामुद्दीन से कोटा जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस से युवक के गिरने की सूचना के बाद जीआरपी ने युवक के शव को बयाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक युवक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया गया है कि युवक के पास ना तो ट्रेन का कोई टिकट मिला है और ना ही पहचान संबंधी अन्य कोई दस्तावेज। मृतक के पास मिले मोबाइल में भी कोई सिम कार्ड नहीं है। मृतक के बैग में मोबाइल का एक बिल मिला है। यह बिल राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ स्थित क्लासिक मोबाइल नाम की शॉप का 11 मार्च का है। जिसमें खरीददार का नाम रामधन सिंह पुत्र देवीसिंह निवासी भरतपुर लिखा हुआ है। मृतक की उम्र 22 साल है जिसने पीली शर्ट, काली टीशर्ट और काली पैंट पहनी हुई है। जीआरपी सूत्रों ने घटना की परिस्थितियों को देखते हुए आशंका व्यक्त की है कि मृतक युवक ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा कर रहा होगा। उसके कानों में ब्लूटूथ भी लगा हुआ था। मृतक के बैग में रेलवे की बेड शीट और टॉवल भी मिली है।