विद्यालय में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर लगाना अनिवार्य
खैरथल (अलवर,राजस्थान/हीरालाल भूरानी) ग्रीष्मकालीन अवकाश में कक्षा 11 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समाज सेवा से जोड़ने के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर लगाना अनिवार्य है। इस विषय के प्रश्नपत्र के अंक 100 अंक इन विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा की अंक तालिका में प्रविष्ट होंगे। जो भी विद्यार्थी समाज सेवा शिविर में अनुपस्थित रहेगा वह भी उत्तीर्ण होने के लिए शिविर की पात्रता अनिवार्य रूप से हासिल करेगा। किशनगढ़ बास कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी यह कार्यक्रम 17 मई से 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मंजू यादव ने बताया कि इस 15 दिवस में शैक्षिक, सहशैक्षिक, प्रायोगिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं ज्ञानवर्धक अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों में जीवन जीने की कला तथा समाज से जुड़ने की भावना के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। जिसमे दल प्रभारी संगीता गुर्जर एवं सुमन बंसल होंगी।