राजस्थान में 45 डिग्री तापमान: लू ने झुलसाया, 15 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा
राजस्थान में 25 मई से शुरू होगा नौतपा..!! सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहेगा नौतपा, हिंदू पंचांग में हर वर्ष ज्येष्ठ माह के दौरान नौतपा होता है आरंभ, 15 दिनों के शुरुआत नौ दिनों तक सबसे ज्यादा रहेगी गर्मी
जयपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अब वापस गर्मी बढ़ने लगी है। गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में दिन का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। झुंझुनूं के पिलानी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। वहीं, लगातार चल रही हीटवेव ने परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि, गर्मी का ये दौर अगले दो दिन और रहेगा। 23 मई से राहत मिलने की उम्मीद है। पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा। इसके बाद एक ट्रफ लाइन बनेगी। इसके असर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान के आधे हिस्सों में थंडरस्टॉर्म गतिविधियां देखने को मिलेंगी। राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 23 से 25 मई के बीच आंधी-बारिश का दौर चल सकता है। राज्य में आज मौसम पूरी तरह शुष्क है। सुबह से धूप निकल रही है। कोटा, जोधपुर, बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज हुआ। कल बाड़मेर और गंगानगर में दिन के अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ।
कल सबसे ज्यादा गर्म दिन पिलानी का रहा, जहां का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, सिरोही और करौली में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया, जो एक दिन पहले तक 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे था। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आज गर्मी का असर तेज हो सकता है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, बाड़मेर, जैसलमेर एरिया में दिन में हीटवेव चलने की आशंका है। इन शहरों में दिन का तापमान आज भी 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की आशंका है।
22 की शाम से बदलेगा मौसम - तेज गर्मी और हीटवेव से राहत 22 मई की शाम से मिलने लगेगी। 22 मई से एक नया सिस्टम विकसित होगा, जिसके असर से अगले 2-3 दिन तक राज्य के आधे हिस्से में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी चल सकती है। वेदर एक्सपट्र्स के मुताबिक पंजाब-पाकिस्तान के ऊपर एक नया साइक्लोनिक सुर्कलेशन बनेगा और उससे एक बड़ी ट्रफ लाइन बनेगी। इसके कारण राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के अलावा उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश के जिलों में मौसम बदलेगा और वहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी।
इस सिस्टम का असर इन संभागों में दिखेगा - राजस्थान में इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा बीकानेर, जयपुर संभाग में देखने को मिलेगा। वहीं अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में भी एक या दो दिन इस सिस्टम के असर से बारिश-आंधी हो सकती है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और अलवर का एरिया रह सकता है।