राजीविका द्वारा कठूमर ब्लॉक में रानी लक्ष्मी बाई सीएलएफ का हुआ उद्घाटन कस्बे में निकाली रैली
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) बीपीएम प्रिंस सक्सेना ने बताया कि सीएलएफ के बनने से ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई कठूमर द्वारा छः दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायत समिति सभा भवन में सफलतापूर्वक करवाया गया। इसके उपरांत कस्बे में गुरुवार को महिलाओं द्वारा रैली ब्लॉक कार्यालय राजीविका से पंचायत समिति होते हुए मुख्य बाजारों से निकाली गई। जिसमें सैकडों महिलाओं ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई और उनकी उपस्थिति से महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन जो कि राजीविका की मूल मंत्र है।उसको और मजबूती मिली।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक इकाई की तरफ से जिला परियोजना प्रबंधक राहुल महलावत, जिला प्रबंधक आई डी सीबी शारदा शर्मा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रिंन्स सक्सेना,पदमसिंह सहायक कृषि अधिकारी एवं ब्लॉक के आकाश अली,महावीर, अंजुबाला, धर्म सिंह, सुनील वर्मा, सुमन, सविता, बेला, बैंक सखी रेनू,पूजा आदि ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी ली।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक राहुल महलावत द्वारा महिलाओं को सीएलएफ के महत्व और एक बेहतर सीएलएफ बनाने को प्रेरणा दी गयी। वही जिला प्रबंधक आईडीसीबी शारदा शर्मा द्वारा महिलाओं उनकी योगदान से रूबरू कराते हुए सीएलएलएफ के प्रति उनके दायित्व के बारे में बताया और वही ब्लॉक परियोजना प्रबंधक महोदय प्रिंस सक्सेना द्वारा महिला सशक्तीकरण और गरीबी उन्मूलन की दिशा में हो रहे कार्य का उल्लेख कर महिलाओं को प्रेरणा दी गयी। सहायक कृषि अधिकारी पदम् सिंह ने भी कृषि से सम्बंधित योजना बताई।