14 वर्षीय मासूम बच्चे को तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचला, बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ा
बिजली विभाग के ठेकेदार को विद्युत पोलों को हटाने के लिए कई बार अवगत कराया साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को भी लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से मासूम बच्चा हुआ हादसा का शिकार
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने बिजली के पोल को लेने के लिए तेज गति में आ रहे हैं ट्रैक्टर ने 14 वर्षीय बालक को ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचल दिया। बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । परिजनों का कहना है कि बिजली विभाग के विद्युत पोल सागर मैरिज होम के सामने खाली खेत में पटक रखें । विद्युत पोलो को लेने के लिए ट्रैक्टर दिनभर भागे डोलते हैं । ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टरों को इतनी तेज गति से चलाते हैं । उनको किसी की जान की कोई परवाह नहीं । आबादी क्षेत्र में बिजली के पोलो को घरों के बाहर पटकना यह भी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली । पोलो लाने व ले जाने के लिए दिन भर ट्रैक्टर दौड़ते हैं। सागर मैरिज होम के पास रहने वाले लोग इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के सहायक अभियंता को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन की सिर से जु तक नहीं हिलती ।
घटना इस प्रकार है मृतक रोहित पुत्र सुभाष जाति औड राजपूत रामगढ़ बाजार से सामान लेने के लिए पैदल आ रहा था तो सामने से तेज गति व लापरवाही से चलाते चालक ने बच्चे के ऊपर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया । ट्रैक्टर के पहिए के नीचे कुचलने से बच्चे की मौत हो गई । घटना की सूचना पुलिस थाने को दी गई सूचना पर बंसीलाल एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे । मृतक बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवाया गया । पुलिस ने सीएचसी पर डॉक्टरों को तहरीर देकर बालक का पोस्टमार्टम कराया । बंसीलाल एएसआई ने बताया कि टेलीफोन जरिए सूचना मिली थी सागर मैरिज होम के सामने ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर देखा की 14 वर्षीय बच्चा मृतक अवस्था में पड़ा है पास ही विद्युत पोलों को उठाने वाला ट्रैक्टर खड़ा हुआ था l मृतक बच्चे को सीएचसी रामगढ़ लेकर आए पंचनामा बनाकर डॉक्टरों को तहरीर देकर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए बच्चे की मौत होना की रिपोर्ट पेश की है रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी बाकी अनुसंधान जारी है शव को परिजनों को सौंप दिया गया है
बंसीलाल (एएसआई पुलिस थाना रामगढ़) ने बताया की टेलीफोन जरिए सूचना मिली थी सागर मैरिज होम के सामने ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचल दिया है सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर देखा की 14 वर्षीय बच्चा मृतक अवस्था में पड़ा है पास ही विद्युत पोलों को उठाने वाला ट्रैक्टर खड़ा हुआ था l मृतक बच्चे को सीएचसी रामगढ़ लेकर आए पंचनामा बनाकर डॉक्टरों को तहरीर देकर मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया l परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से चलाते हुए बच्चे की मौत होना की रिपोर्ट पेश की हैl रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी बाकी अनुसंधान जारी है शव को परिजनों को सौंप दिया गया है