स्पेक्ट्रा संस्था ने जन जागरूकता के साथ किया मास्क सैनिटाइजर एवं खाद्य सामग्री का वितरण
स्पेक्ट्रा संस्था के डायरेक्टर श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि संस्था ने अभी तक ग्रामीण एरिया में 15909 मास्को का वितरण कर लोगों को समझाइस की है और लोगों से आग्रह किया है कि यह मास्क जब भी घर से निकले तो लगाकर ही निकले या साफी का प्रयोग किया करें
आज दिनांक 15-5- 2020 को स्पेक्ट्रा संस्था ने लेटज ड्रीम फाउंडेशन के सहयोग से किशनगढ़ बास, तिजारा रामगढ़ उमरेण वे राजगढ़ के विभिन्न गांवों में संस्था के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जो की दुकानों नुक्कडो बैठे हुए थे या गांव की चौपाल पर बिना किसी काम के ही बैठे हुए थे उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया और समझाया कि अभी इस बीमारी का इलाज केवल सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना ही एकमात्र विकल्प है
संस्था के डायरेक्टर श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि संस्था ने अभी ग्रामीण एरिया में 15909 मास्क का वितरण कर लोगों को समझाइश की है और लोगों से आग्रह किया है कि जब भी वह घरों से निकलते हैं तो मास्क को लगाकर ही निकला करें या फिर साफी का प्रयोग करें संस्था ने ग्रामीण एरिया में 1058 साफी का वितरण किया प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर से सतीश रावत ने बताया कि संस्था द्वारा लोगों को हर 30 से 40 मिनट में 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए कि बारे में जागरूक किया एवं संस्था के कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार दीपक नरूका दीप्ति आदि द्वारा ग्रामीण लोगों को हाथ धोने की प्रक्रिया भी बताई और लोगों के सामने हाथ धोकर दिखाएं संस्था ने अभी तक 1390 सेनीटाइजर्स का ग्रामीण एरिया में वितरण कर लोगों को समझाया कि यदि साबुन से हाथ नहीं दे पाते हैं तो सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज कर लेना चाहिए संस्था के नाजिर खान ने बताया कि ग्रामीण एरिया में संस्था सखियों के सहयोग से चिन्हित गरीब 1089 परिवारों को राशन कार्ड वितरण किया गया एवं सखियां द्वारा मास्क बनाकर अपने अपने क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है
संस्था की मोनषा घोष ने बताया कि संस्था द्वारा गांव में अनाज बैंक बनाए गए हैं जिसमें संस्था द्वारा सहयोग कर अनाज एकत्रित किया जाता है और गांव के इच्छुक भामाशाह के द्वारा भी अनाज और अन्य आवश्यक सामग्री एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को वितरण की जाती हैं संस्था द्वारा आज दिनांक तक लगभग 25 क्विंटल अनाज इकट्ठा कर जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जा चुका है
संस्था की नंदिनी बनर्जी ने बताया कि संस्था द्वारा "करें एक का खाना राशन दान जो बनेगा जरूरतमंद की मुस्कान' मुहिम के अंतर्गत सभी से अनुरोध किया है कि सभी लोग जो जितना समर्थवान है वह उसी अनुसार खाना /राशन दान करें या संस्था को सहयोग राशि जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर जरूरतमंद की सहायता करें।