गांधी वादी विचार धाराओं के साथ करेंगे जन जन को जागरूक
राजस्थान प्राकृतिक संसाधन संरक्षण मंच के तत्वावधान में प्रकृति संसाधनों के संरक्षण को लेकर राजस्थान के साथ ही अन्य पड़ोसी राज्यों में जागरूक करेंगे
थानागाजी अलवर
थानागाजी -प्राकृतिक संसाधनों व पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्य कर रहें प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने राजस्थान राज्य के साथ ही राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में एक संगठन तैयार कर लोगों को जागरूक करने का काम करनें का कार्य प्रारंभ किया है, जिसके तहत राजस्थान के सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता तथा गांधी वादी विचार धाराओं को लेकर कार्य कर रहे विश्व बाल्मीकि धर्म संगठन की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिता खोखर भीलवाड़ा जो डब्ल्यू सी पी ए की यु एस ए मेंबर, गांधी पीस फाउंडेशन की इंटरनेशनल पीस एम्बेसडर के साथ ही कई इंटरनेशनल संगठनों के साथ जुड़ी हुई है को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं नेत्र दान रक्त दान जन जागरण अभियान सरदारशहर चूरू के संस्थापक गणेश दास स्वामी जों डब्ल्यू एच ओं , गांधी पीस फाउंडेशन के साथ ही राज्य सरकार व जिला प्रशासन से अनेकों बार सम्मान प्राप्त कर चुके हैं को प्रवक्ता के रुप में नियुक्त किया गया है, मीणा स्वयं संगठन के संरक्षक के रूप में अपनी सेवा देंगें।
संगठन की गरिमा को बनाए रखने के साथ ही इसमें उन्ही सदस्यों का चयन किया जाएगा जों गांधी वादी विचार धाराओं के साथ ही देश हित में काम करते हुए अपना प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में अनुभव रखतें हुऐ राष्ट्रीय हित में काम कर रहे हैं, राजस्थान के प्रत्येक जिले से एक एक सदस्य इसमें जोडा जाएगा तथा देश को कोविड 19 जैसी आपदाओं से निपटने के बाद स्टेट लेवल पर अपना कार्य प्रारंभ करेगा, इससे पहले संगठन के सभी सदस्य सोशियल मिडिया के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वन व वन्य जीवों के संरक्षण के साथ ही स्वास्थ्य को लेकर कोविड 19 के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। संगठन का नाम राजस्थान प्राकृतिक संसाधन संरक्षण मंच रखा गया है ।
रामभरोस मीना की रिपोर्ट