कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने जिला कलेक्टर ने गाव वहज में कर्फ्यू लगा जारी की जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा
जिला कलैक्टर डिड़ेल ने अपने आदेश में कहा है कि दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की गई है ।
डीग भरतपुर
डीग 15मई -पंचायत समिति डीग के गांव बहज में एक व्यक्ति कोरोना पाँजिटिव मरीज मिलने से तत्काल प्रशासन हरकत में आ गया।उप जिला प्रशासन ने पूरे गांव को सील करते हुए सैनिटाइजर कराया और लोगो घर से ना निकलने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बहज निवासी युवक की कोविड 19 की जांच रिपोर्ट पाँजिटिव आने के बाद इससे मानव जीवन के स्वास्थ्य एवं लोग शांति पर खतरा उत्पन्न होना मानते हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए गांव बहज के सम्पूर्ण सुनारी थोक व धोबी मोहल्ला डीग - बहज मुख्य सड़क से ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के पश्चिम में मुख्यवसड़क से बराबली थोक रघुवीरफौजी के मकान तक व यहां से बधेल चौक तक एवं उत्तर में सत्यपाल के मकान से नगला मोती रोड़ तक की चारों तरफ़ की राजस्व सीमा को जीरो मोबिलिटी निषेध आज्ञा क्षेत्र घोषित करते हुए इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है। जिला कलैक्टर डिड़ेल ने अपने आदेश में कहा है कि दंड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की गई है ।
उपखंड में दूसरा मरीज मिलने से मचा हड़कंप -जैसे ही बहज के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और एसडीएम सुमन देवी तहसीलदार सोहन सिंह नरूका ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हिमांशु पाराशर ,डीएसपी मदनलाल जैफ अन्य अधिकारियों ओर कार्मिकों के साथ में गांव व़हज पहुंचे और हालातों के बारें में जानकारी।वहीं पूर्व में उपखंड के गाँव कासौट में भी एक महिला कोरोना पाँजिटिव मिली थी।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट