बाबा भर्तूहरि के मेले में दर्शनो को जाने वाले श्रद्धालुओं की मान मनुहार में जुटे ग्रामीण
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) कस्बा सहित आस-पास के गांवों में इन दिनों ग्रामीण बाबा भर्तूहरि के मेले में दर्शनों को पैदल यात्रा से जाने वाले श्रद्धालुओं की मान मनुहार में दिन रात जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। कस्बा सहित कई स्थानों पर ग्रामीणों ने जगह जगह पीने के पानी की प्याऊ व भंडारे लगा रखे हैं भंडारों में कहीं श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हलवा दाना पुरी नमकीन तो कहीं पकौड़ी व कचौड़ी तो कही फल वितरित किए जा रहे हैं। सकट कस्बे के बस स्टैंड पर ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे भर्तूहरि बाबा के पांच दिवसीय भंडारे में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नाश्ता पानी व भोजन के साथ ही रात्रि विश्राम की उचित व्यवस्था की गई है। बाबा भर्तूहरि के मेले में दर्शनो के लिए सकट क्षेत्र में होकर प्रति वर्ष करौली सवाई माधोपुर गंगापुर गुढ़ाचंद्रजी टोडाभीम नादौती महावीरजी सिकराय मानपुर सिकंदरा बांदीकुई दौसा सहित अन्य जगहों से श्रद्धालुओं बाबा के मेले में दर्शनो को पहुंचते हैं