कार्तिक मास में श्री शिव महा पुराण कथा सुनने से होती है पुण्य की प्राप्ति: बापू
सकट (अलवर/ राजेन्द्र मीना) सकट कस्बे स्थित श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर मे कार्तिक मास के उपलक्ष में मंदिर के महंत देवा दास महाराज के सानिध्य में चल रही नव दिवसीय संगीतमयी श्री शिव महा पुराण कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को चित्रकूट धाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश के कथा वाचक संत स्वामी कमल दास बापू ने देवराज विन्दुक चंचुला जैसे महापापी ब्राह्मणों की कथा सुनाई! उन्होंने बताया है कि ये तीनों ब्राह्मण विकर्म करने के कारण महापापी बनें जिन्होंने अनायास शिव महा पुराण की कथा सुनकर शिव लोक की प्राप्ती कर ली थी। बापू ने कहा कि वैसे तो शिव महा पुराण की कथा बारह महीने में कभी भी सुन सकते हो लेकिन कार्तिक मास में श्री शिवमहा पुराण कथा सुनने का अलग ही महत्व है और पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि कथा के तीसरे दिन शनिवार को कथा में सृष्टि की उत्पत्ति की कथा व नारायण जन्म की कथा का प्रसंग सुनाया जाएगा। इस मौके पर कथा के मुख्य यजमान श्याम लाल चौधरी, ज्ञानवंती देवी मिश्रा, पं रूप किशोर जैमन, प्रदीप, किशन लाल मीणा, राम खिलारी मीणा, हरि किशन मीणा, भगवान सहाय मीणा, हीरालाल सैनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।