ट्रेलर की टक्कर से बाईक चालक गंभीर घायल: गुस्सायें लोगों ने लगाया कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे के डाबला रोड़ पर जाम
पुलिस प्रशासन से आमजन की हुई तीखी बहस
कोटपुतली ( ईशाक खान ) कोटपुतली कस्बे से होकर गुजर रहे कोटपूतली-नीमकाथाना स्टेट हाईवे के डाबला रोड़ पर काशीपुरम गेट से आगे विश्वकर्मा मंदिर के सामने शुक्रवार शाम एक ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए बाईक चालक को टक्कर मार दी। घटना में बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे गुस्सायें लोगों ने डाबला रोड़ पर जाम लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के शरण मार्केट निवासी राजू (35) पुत्र रोहिताश लुहार के कोटपूतली की ओर आ रहे एक ट्रेलर चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। इस दौरान परिजनों समेत गुस्सायें लोगों ने डाबला रोड़ पर जाम भी लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी मदन लाल जैफ व एसएचओ राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता समेत एसडीएम मुकुट सिंह व तहसीलदार सौरभ गुर्जर भी मौके पर पहुँच गये। वहीं जनसेवक मुकेश गोयल, जजपा प्रत्याशी रामनिवास यादव समेत अन्य लोग भी वहां जमा होकर घायल युवक व उसके परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। गोयल का कहना था कि डाबला रोड़ पर आये दिन ट्रकों व ओवरलोडेड डम्फरों से दुर्घटनायें होती रहती है लेकिन पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस दौरान लोगों की डीएसपी मदन लाल जैफ से तीखी नोक झोंक भी हो गई। बाद में घायल को सरकारी योजनाओं के तहत मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।