पुलिस प्रशासन की अनूठी पहल, यातायात जागरूकता अभियान के तहत् होगा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
जनवरी माह में पुलिस मुख्यालय द्वारा राजस्थान में चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत कोटपूतली बहरोड जिला पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, आवागमन को सुगम बनाने के लिए आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने व जागरूकता करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।अभियान की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान के दौरान कोटपूतली बहरोड जिला पुलिस द्वारा सुगम यातायात संचालन व ट्रैफिक नियमों पर स्लोगन, निबंध , नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में कोटपूतली बहरोड जिले के विद्यालयों की कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं।निबंध प्रतियोगिता में जिला कोटपूतली बहरोड के समस्त सरकारी ,निजी महाविद्यालय ,कोचिंग संस्थानों आदि में अध्यनरत छात्र छात्राएं अथवा कोई भी भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतियोगी जिला कोटपूतली बहरोड के मूल निवासी जिनकी उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं हो, भाग ले सकते हैं। नुक्कड़ नाटक सुगम यातायात संचालन में ट्रैफिक नियमों पर आधारित होगा।स्लोगन में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभा की छात्र-छात्राएं अपने स्लोगन या पोस्टर अपने नाम ,पता ,मोबाइल नंबर व संस्था के नाम सहित अपने नजदीकी/ गृह थाने के थानाधिकारी के पास दिनांक 20 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं। निबंध प्रतियोगिता , नुक्कड़ /नाटक में भाग लेने वाले प्रतिभागी 15 जनवरी 2024 तक अपना पूर्ण विवरण संबंधित थाना अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। निबंध नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को प्रतियोगिता कितना समय स्थान से अलग से सूचित किया जाएगा इन प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रकाश सिंह उप निरीक्षक, प्रभारी यातायात पुलिस ,जिला कोटपूतली बहरोड के मोबाइल नंबर9414200108 पर संपर्क कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त स्लोगन पोस्टर तथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।