स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाएं एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना
कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर युवा जागृति संस्थान में नाबार्ड के सहयोग से आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समूह की 90 महिलाओं को मिलेट्स (बाजरा) से बने प्रोडक्ट्स का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को महिलाओं के दल को अलवर के नीमराना स्थित पारले-जी फैक्ट्री की एक्सपोजर विजिट के लिए नाबार्ड के डीडीएम प्रदीप चौधरी एवं एसबीआई बैंक के मैनेजर आशुतोष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी ने बताया कि संस्थान पर नाबार्ड के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाओं को आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यों से जोड़ने के लिए बाजरे से बने उत्पाद जैसे बिस्किट, नमकीन, कुरकुरे इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। महिलाओं के दल को अलवर के नीमराना स्थित पारले-जी फैक्ट्री की विजिट के लिए रवाना किया गया है जहां महिलाएं कुकीज बनाने का लाइव प्रशिक्षण देख पाएंगी और स्वयं भी सूक्ष्म रोजगारों से जुड़कर अपनी जिंदगी संवार सकेंगी नाबार्ड महिलाओं को सूक्ष्म उधमों एवं आजीविका से जोड़ने के लिए प्रयासरत है तथा इन महिलाओं को बैंक द्वारा सस्ती ब्याज दरों पर ऋण प्रदान किया जाएगा ताकि ये अपने रोजगार स्वयं स्थापित कर सके।
- बिल्लूराम सैनी