जवान सांवरमल स्वामी का निधन, राजकीय सम्मान से हुआ अन्तिम संस्कार
उड़ान टीम ने निकाली वाहन रैली, सेना के जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
कोटपुतली।के ग्राम भूरी-भड़ाज निवासी सीआरपीएफ हैड कानि. सांवरमल स्वामी का निधन हो जाने पर मंगलवार को उनका पैतृक ग्राम भूरी-भड़ाज में बेहद गमगीन माहौल के बीच राजकीय सम्मान से अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान सेना के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद के पुत्र आदित्य स्वामी ने उन्हें मुखाग्नि दी। उड़ान टीम द्वारा जवान के सम्मान में डीजे से वाहन रैली निकाली गई। उल्लेखनीय है कि सांवरमल स्वामी वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में ड्यूटी पर तैनात थे। वे पिछले 04 माह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। जो 21 अक्टूबर 2004 को सेना में भर्ती हुए थे। सांवरमल स्वामी वर्तमान में सीआरपीएफ हैड कांस्टेबल के पद पर नियुक्त थे। वे एक माह पूर्व ही घर आये थे एवं परिवारजनों को बोलकर गये थे कि मैं जल्दी ही वापस आऊंगा। पूर्व पंसस हरिद्वारी लाल स्वामी ने बताया कि जवान सांवरमल पांच भाई बहनों में सबसे छोटा भाई था और परिवार की कमाई का एकमात्र सहारा था, शुरू से ही गरीबी में जी करके माता-पिता ने इन्हें देश सेवा के लिए भेजा था। पिता श्योपालदास स्वामी व माता श्रीमती सुंडी देवी का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। परिवार की स्थिति बेहद ही दयनीय है। भाई रामनिवास स्वामी व कैलाश स्वामी दोनों मजदूरी करते हैं। जवान सांवरमल स्वामी की पत्नी मोना स्वामी, पुत्र आदित्य स्वामी (10) व पुत्री आयशा स्वामी (07) का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।