ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध कोटपूतली प्रशासन की कार्यवाही
11 ओवरलोडेड ट्रेलरों व डंफरों को किया जप्त, 05 लाख रूपयों का किया चालान
एसडीएम बृजेश चौधरी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
कोटपूतली।राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में अवैध खनन, ओवरलोडेड परिवहन के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय एसडीएम बृजेश चौधरी ने कार्यभार सम्भालने के दुसरे ही दिन मंगलवार को यहाँ ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की। कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलीवेटेड पुलिया की क्रय-विक्रय सहकारी समिति सर्विस लेन पर करीब 11 ओवरलोडेड टे्रलरों व डंफरों को जप्त किया गया। एसडीएम चौधरी के नेतृत्व में परिवहन विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने 11 वाहनों को जप्त करते हुए उनका 05 लाख रूपयों का चालान किया। इस प्रकार कार्यभार के दुसरे ही दिन एसडीएम चौधरी एक्शन में नजर आये।
- बिल्लूराम सैनी