प्रशासन द्वारा भिवाड़ी में मौके पर प्रदूषित पानी को नाले में छोड़ती हुए मिली कंपनी पर कार्रवाई कर काटा गया बिजली कनेक्शन एवं जारी किए बंद करने के आदेश
अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी एवं राजस्व टीम नें किया तीन कंपनियों का औचक निरीक्षण
प्रदूषित पानी को खुले में छोड़ने के कारण 2 कंपनियों को जारी किए बंद करने के आदेश
खैरथल-तिजारा
खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी एवं उनकी राजस्व टीम ने गुरुवार को भिवाड़ी में कार्रवाई करते हुए तीन कंपनियों का औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार ने बताया कि शान टेबलवेयर, भिवाड़ी पॉलीमर, एनआईएसएसआईएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों का राजस्व विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें शान टेबलवेयर प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाई प्रदूषित पानी को इकाई के पीछे बह रहे नाले में छोड़ते हुए मिली जिस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग, रीको एवं पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को औद्योगिक इकाई के बिजली कनेक्शन काटने व पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को नियम अनुसार कार्रवाई करने की निर्देश दिए जिस पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इकाई को बंद करने के आदेश जारी किए एवं रीको को औद्योगिक इकाई के प्लॉट कैंसिल करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार भिवाड़ी पॉलीमर, एनआईएसएसआईएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों में भी पानी को डिस्चार्ज करने के अन्य स्रोत मिलने पर मेमो नोटिस जारी किया गया।
भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों का रीको यूनिट प्रथम व राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल भिवाडी दोनों विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे के दौरान डीए पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाई को कनड्यूट पाइपलाइन से नहीं जुड़ने व प्रदूषित पानी को रीको की नालियों में बिना उपचारित किए छोड़ने के कारण बंद कराया गया।
- ( हीरालाल भूरानी )