भिवाड़ी पुलिस ने खिजूरीवास गांव से चोरी हुये डम्फर को सूचना मिलने के बाद मात्र 12 घण्टे मे किया बरामद
भिवाड़ी ,(दीपक शर्मा)
भिवाड़ी पुलिस को खिजूरीवास गांव से एच. आर0 47 डी. 6552 नंबर डम्फर चोरी होने की सूचना मिली जिस पर उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों पर महेन्द्रसिंह स. उ. नि. द्वारा चौकी मटीला पर उपस्थित व गश्त के दौरान रात्रि मे ही डम्फर की तलाश प्रारम्भ की गई। घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.सी. कैमरों से डम्फर के जाने की दिशा का पता किया गया तथा महेन्द्रसिंह स.उ.नि. को सी.सी.टी.वी. कैमरों की फूटेज, तकनीकी कार्य व मुखबीर से मिली सूचना के अनुसार डम्फर ग्वालदा (चौपानकी) गांव की और जाने का पता चला। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गांव ग्वालदा मे जाकर मुखबीरों से डम्फर के सम्बंध में जानकारी की गयी तो डम्फर का गांव मे आना तथा ग्वालदा के जंगलों की तरफ जाना जानकारी मे आया, जिस पर महेन्द्रसिंह स.उ.नि. व जाप्ता ने ग्वालदा के जंगल मे जाकर डम्फर को तलाश किया तो डम्फर जंगल मे खडा हुआ मिला। डम्फर के आसपास तलाश करने पर कोई व्यक्ति नही मिला, जो संभवतः पुलिस के पहुंचने की सूचना पाकर फरार होने में सफल रहा। डम्फर की वाहन मालिक द्वारा पहचान करने पर बरामद किया गया । ओर डम्फर चोरी करने वाले अज्ञात मुल्जिम की तलाश जारी है