महिलाओं ने मिलेट्स से बने उत्पादों की लगाई स्टॉल्स : विधायक व एसडीएम ने की मिलेटस से बने उत्पादों की प्रशंसा
कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर कस्बें के सेठ चंटू लाल धन्नालाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विकसित भारत विकसित राजस्थान के तहत् आयोजित प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में नाबार्ड के सहयोग से संचालित युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं ने मिलेट्स से बने उत्पादों की स्टाल्स लगाई । शिविर में विधायक देवी सिंह शेखावत व एसडीएम राहुल सैनी ने शिरकत करते हुए महिलाओं द्वारा मिलेट्स के लाइव बनाए जा रहे प्रोडक्टों को चखा और इन्हें स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताते हुए आत्मनिर्भर भारत में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुलचंद सैनी ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेट्स (बाजरा )से बने उत्पादों की ट्रेनिंग प्रदान की गई है जिससे महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनकर मिलेट्स के भिन्न -भिन्न प्रकार के 20 से 25 प्रोडक्ट्स बनाकर मार्केट में सेल कर रही है आज इस शिविर में महिलाओं ने मिलेट्स के उत्पादों की अच्छी बिक्री की है।
- बिल्लूराम सैनी