बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नारायणपुर में बाल विवाह के खिलाफ लोगों को किया जागरूक
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन (बाल आश्रम ) संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन मे नारायणपुर के मिनी सचिवालय भवन में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहल के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया एवं बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत नारायणपुर सरपंच प्रतिनिधि भवानी सिंह सैनी , ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार प्रजापत, कनिष्ठ सहायक पूरणमल गुर्जर,राजो बाई बलाई, बुद्धाराम यादव , घनश्याम गुर्जर, पिंकी मीणा सहित उपस्थित लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कर बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए जन जागरूकता अभियान में मुख्य भूमिका निभाई । मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भवानी सिंह सैनी और कानूनगो का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार प्रजापत ने बाल विवाह निषेध अधिनियम2006 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि बाल विवाह कानूनी जुर्म एवं सामाजिक अपराध है तथा मानवता पर लगा एक कंलक है।ऐसी रूढ़िवादी सोच को अब बदलने का समय आ गया है। तथा इसके लिए मौके पर लोगों को कानूनी जानकारी भी दी गई। तथा बाल विवाह कि सूचना 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन व सत्यार्थी मूवमेंट फोर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम तथा उपखंड अधिकारी को भी कर सकते हैं। सूचना देने वाले मुखबिर कि जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। तथा बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के खात्मा करने में आगे आने वाले लोगों को सामाजिक स्तर पर भी सम्मानित किया जाने कि बात कही।