समर सैनी ने अंडर 19 ताइक्वांडो फाइट में जीता सिल्वर पदक
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित ऑलंपिक गेम्स में समर सैनी ने अंडर 19 ताइक्वांडो फाइट में सिल्वर पदक जीत कर गाँव लादूवास विधानसभा बानसूर क्षेत्र नारायणपुर राजस्थान का नाम रोशन किया है समर सैनी,मूल चंद सैनी का पौत्र हैं ।समर सैनी के पिता राम अवतार सैनी सीनियर नर्सिंग अधिकारी जो वर्तमान में गरीब कल्याण योजना दिल्ली में नोडल अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं ये ईश्वर की कृपा से संयोग है या उभरते सितारों की मेहनत का फल समर सैनी की बड़ी बहन जैसमीन सैनी ने भी पिछले दिनों आयोजित दिल्ली स्टेट कराते चैंपियन लीग में जैसमीन सैनी ने सिल्वर जीत कर गांव लादूवास विधानसभा बानसूर का नाम रोशन किया है दोनों भाई बहन ने स्टेट नैशनल के काफी पदक अपने नाम किये हैं ये ओलंपिक खेलों का पहला पदक हैं जो अपने आप में मिशाल हैं मूल चंद सैनी सैनी पेशे से किसान है जो समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायी आदर्श है आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी मूल चंद सैनी की मेहनत परवरिश और सोच का ही परिणाम है की एक छोटे से गांव में जन्में किसान के बच्चे सुविधाओं के अभाव में भी राज्य में ही नहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी अपना परचम लहरा रहे हैं मूल चंद सैनी का परिवार आज भी सयुंक्त परिवार हैं जिसमें सभी अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहे हैं