कोटपूतली-बहरोड़ जिले के आम मतदाता देंगे फिल्मी अंदाज में मतदाता जागरूकता का सन्देश, विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी)प र किया जाएगा सम्मानित
कोटपूतली बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा) जिला प्रशासन ने लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने कि की अपील की गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरुकता लाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वीप गतिविधियों के साथ ही नवाचार भी किए जा रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामनिवास ने बताया कि कोटपूतली - बहरोड़ जिले में अभिनव पहल के तहत प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स को मतदान से जोड़ते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिये प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।।
उल्लेखनीय है कि आम जन के जीवन में बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी एक अमित छाप छोड़ी है उनमें से भी कुछ प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स भारतीय संस्कृति में आज भी लोकप्रिय हैं, इन्हीं विचारों को आगे बढ़ते हुए जिला प्रशासन ने एक अनुपम पहल करते हुए इसको मतदान से जोडते हुये मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु चुना हैं।प्रतियोगिता में भाग लेने की यह रहेगी पात्रता - इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोटपूतली - बहरोड़ जिले में किसी विधान सभा क्षेत्र में मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता होना चाहिये जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो । अपनी प्रविष्टि के साथ नाम, आयु, पिता का नाम, पता, विधान सभा क्षेत्र का नाम सहित अपने मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) या आधार कार्ड की प्रति संलग्न करनी होगी। मतदाता जागरूकता से संबंधित भेजे गये डायलॉग से संबंधित मूवी का दृश्य, ओरिजनल मूवी का नाम व ओरिजनल डायलॉग मूवी का दृश्य संलग्न उदाहरण के अनुसार भेजना होगा । प्रतियोगी बॉलीवुड डायलॉग को मतदाता जागरूकता अपील से जोडते हुयें मतदाता अपनी प्रविष्टि वाटसऐप मोबाईल नम्बर 9672530570 या ईमेल आईडी sveepktpbeh@gmail.com पर भेज सकते है। एक व्यक्ति एक से अधिक प्रविष्टि भी भेज सकता है।
उक्त वाट्सऐप नम्बर व ईमेल आईडी पर दिनांक 20 अक्टूबर 2023 समय 00.00 (मध्यरात्रि) से 5 नवम्बर 2023 समय 11.59 PM तक प्राप्त प्रविष्टियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेष्ठ प्रतियोगियों को 25 जनवरी 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा ।पुरस्कार राशि प्रथम स्थान के लिये 5000 रू द्वितीय स्थान के लिये 3000 रू तथा तृतीय स्थान के लिये 2000 रू होगी।