मुख्यमंत्री गहलोत से कोटपूतली ने जो मांगा वो मिला :- यादव

कहा :- कोटपूतली में 70 वर्षो का सर्वाधिक विकास कार्य हुआ, 03 हजार करोड़ के कार्यो से सारे रिकॉर्ड टुटे, कांग्रेस सरकार बनी तो कोटपूतली को नहर के पानी से जोड़ेगें

Nov 19, 2023 - 11:57
 0
मुख्यमंत्री गहलोत से कोटपूतली ने जो मांगा वो मिला :- यादव

कोटपुतली (ईशाक खान) विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा चौथी बार प्रत्याशी बनाये गये गहलोत सरकार के उच्च शिक्षा व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में शुरू किया गया जनसम्पर्क अभियान जन विश्वास संवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। यादव ने शुक्रवार शाम जहां ग्राम खड़ब, शुक्लावास, पुरूषोत्तमपुरा, बेरी बांध, सुदरपुरा-ढ़ाढ़ा व शहीद विक्रम सिंह नगर में जन संवाद किया। वहीं कस्बे के ढ़ाणी तोब का टिला, देवीदासवाली, मोतीवाली, नोनावाली, तुर्कावाली आदि में भी जनसम्पर्क किया। शनिवार को ग्राम रघुनाथुपरा से प्रारम्भ होकर पाथरेड़ी, आसपुरा, भैंसलाना, सुजातनगर, बीठलोदा, मीरापुर फार्म, द्वारिकपुरा, जीणगौर, चौलावा की ढ़ाणी, दांतिल, गुलाबगढ़, सिरसोड़ी, छोटी कोटड़ी व तालवा में जन विश्वास संवाद यात्रा के तहत जनसम्पर्क कर क्षेत्रवासियों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट मांगे। यादव का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया।

ग्राम पाथरेड़ी समेत अन्य जगहों पर ट्रैक्टर व बाईक रैली के साथ यादव का अपार जोश एवं उत्साह के साथ युवा शक्ति ने स्वागत करते हुए कोटपूतली से कांग्रेस पार्टी की जीत की हुंकार भरी। यादव का ग्राम आसपुरा व भैंसलाना में चांदी का मुकुट व 51 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। विभिन्न स्वागत व नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कोटपूतली को जिला बनाये जाने समेत कई मुद्दे थे। जिनको पुरा करने का आश्वासन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बनने पर किया था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हमने जो मांगा वो मिला, विकास कार्यो में कोई कसर नहीं छोड़ी, कोटपूतली में करीब तीन हजार करोड़ रूपयों के विकास कार्य हुये, जिसमें 70 वर्षो के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये। सबसे बड़ी ज्वलंत मांग कोटपूतली को जिला बनाये जाने के साथ-साथ जिला स्तरीय अस्पताल, कोटपूतली कस्बे को सीवरेज लाईन, नगर परिषद निर्माण, नारेहड़ा-पनियाला बाईपास, कृषि महाविधालय, पशु चिकित्सा महाविधालय जैसी बड़ी योजनायें मिली। यहीं नहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़ के क्षेत्र में अभुतपूर्व कार्य हुये है। करीब तीन दर्जन राजकीय विधालयों को अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित व क्रमोन्नत किया गया है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि कांग्रेस पार्टी को वोट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथ मजबुत करें। हमें सुशासन के लिए कानून व्यवस्था मजबुत करनी है, साथ ही शांति, सद्भावना व निरन्तर विकास को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी को जिताना है। ताकि कोटपूतली जिला सही दिशा में प्रगति करें, यहां विकास का इन्फ्रास्टे्रक्चर तैयार हो। जिससे किसी भी जाति वर्ग से आना वाला व्यक्ति विकास की दौड़ में पीछे ना छुटे। आने वाले समय में कोटपूतली जिले का प्राथमिक ढ़ांचा ठीक से खड़ा हो ताकि यहां मूलभुत सुविधाओं के साथ-साथ आधुनिक विकास की भी नींव डल सकें। आने वाले समय में यहां विभिन्न प्रकार के उधोग, धंधों, व्यापार के निवेशक आयेगें एवं क्षेत्र के युवाओं की आर्थिक प्रगति के नये द्वार भी खुलेगें। कोटपूतली जिला एक आदर्श जिला बनकर उभरेगा, जिसमें पुरा क्षेत्र समान रूप से प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा। जनता का आर्शीवाद मिलेगा तो यहां के युवाओं व बेरोजगारों को असीमित विकास व प्रगति के अवसर मिलेगें। यादव का ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानों पर अपार जोश, उल्लास व उत्साह के साथ स्वागत करते हुए प्रचण्ड बहुमत से जीत दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान पीसीसी मेम्बर नरसी गुर्जर, सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी व गोकुल चंद आर्य, पूर्व अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, सरपंच सचिन यादव, जगदीश मीणा, रोशन धनकड़, पार्षद तारा पूतली, उमेश आर्य, करण सिंह अलोरिया, पाथरेड़ी सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, रघुवीर सिंह यादव, मनमोहन यादव, रामस्वरूप वर्मा, मिथलेश टांक, पवन छावड़ी, एड. समर सिंह यादव, सतीश छावड़ी, मण्डी अध्यक्ष रमेश चंद सैनी, एड. अमीलाल यादव, अंकित घोघड़ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................