उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार ने किया नारायणपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में अनेक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शुक्रवार को उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उसके बाद ग्राम पंचायत कराणा सीएचसी का उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश कुमार के अचानक पहुंचने पर चिकित्सालय में अफरातफरी मच गई। उन्होंने वहां वार्ड में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। नारायणपुर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा निरीक्षण करने पर साफ सफाई एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा गया। लेकिन वहां पर सभी तरह से व्यवस्था सुव्यवस्थित पाई गई। एसडीएम ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं दी जा रही सुविधाओं को जनता मरीजों को लाभ दिया जाए। निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों को देख कर सभी चिकित्सक अपने अपने कमरों में व जिम्मेदारी से काम करते हुए मिले। उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उसके बाद ग्राम पंचायत बीलाली स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी एवं चिकित्सक मौजूद मिले। उपखंड अधिकारी ने यहां भी साफ सफाई को लेकर चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आमजन और चिकित्सा अधिकारियों को संदेश दिया कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची भगवान की सेवा है इसे निरंतर आगे बढ़ते रहें और सेवा कार्य में जुटे रहे हैं।