जिले के सभी महाविद्यालयों में मतदान को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां हुई आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़ (भारत कुमार शर्मा ) आगामी विधानसभा चुनावों के मध्य नजर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर लेकर जिले में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है उसी क्रम में श्रीमान जिला कलक्टर कोटपूतली - बहरोड़ के निर्देशानुसार राजस्थान विधान सभा आम चुनाव 2023 में मतदान में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा युवाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए बुधवार को जिले के सभी महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु भाषण, रंगोली, पोस्टर, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के छात्र - छात्राओ ने बड़े उत्साह के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रामनिवास ने बताया कि उक्त स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इन स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले में 25 नवम्बर जिले की सभी विधान सभा क्षेत्रों में अधिकतम मतदान करने, मतदान के लिए पहचान हेतु आवश्यक 12 वैकल्पिक दस्तावेजों व मतदान समय प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक की जानकारी सभी को दी गई जिले में आयोजित की जा रही बॉलीवुड स्वीप प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी सभी विधार्थियों को दी गई।