कलेक्टर ने राष्ट्रीय 'सड़क सुरक्षा माह' का किया शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ व हेलमेट रैली को किया रवाना

Jan 17, 2024 - 07:17
Jan 17, 2024 - 07:32
 0
कलेक्टर ने राष्ट्रीय 'सड़क सुरक्षा माह' का किया शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरूकता रथ व हेलमेट रैली को किया रवाना

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, 15 जनवरी से 14 फरवरी तक किए जायेंगे विविध आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़ (बिल्लूराम सैनी)  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की प्रेरणा, दुर्घटना से बचाव के उपाय से लोगों को अवगत कराने, यातायात नियमों की जानकारी सहित यातायात संबंधी विविध आयोजन सड़क सुरक्षा माह के दौरान कोटपूतली जिला प्रशासन व पुलिस के द्वारा की जायेगी। कोटपूतली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल व डीटीओ सुनील कुमार सैनी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है। जिला प्रशासन, पुलिस व आरटीओ के द्वारा इन एक माह में कई कार्यक्रम आयोजित करके, लोगों को सड़क पर
सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। भारत में प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सड़क सुरक्षा का यह आयोजन किया जाता है। जिसका मुख्य उद्धेश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना एवं लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाना है।
डीटीओ सुनील कुमार सैनी ने कहा कि आमजन यातायात नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके, बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है, इस हेतु आमजनों को घायल व्यक्ति को तुरंत निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। यातायात जागरूकता रथ व हेलमेट रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना।लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने व सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यातायात जागरूकता रथ व हेलमेट रैली को कलेक्टर कल्पना अग्रवाल  ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान निरीक्षक पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................