कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया अवलोकन
कोटपुतली -बहरोड़ ,(बिल्लूराम सैनी)
कोटपुतली -बहरोड़ की जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने नगरपालिका मंडल पावटा प्रागपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का अवलोकन किया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आमजन से सीधे संवाद स्थापित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की संकल्पना के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ एवम आत्म निर्भर राजस्थान के संकल्प की सिद्धि तथा जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौजूदा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पात्र जन सामान्य तक केंद्र की सभी योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित कराने से जुड़ी चर्चा की। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला अग्रवाल पंचायत समिति प्रधान पूजा चौधरी ने सभी भाजपा सदस्यों से पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रत्येक भारतीय के जीवन स्तर को उंचा उठाने, उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिए सतत प्रयास करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी के मतानुसार चलने पर देश की प्रगति को गति मिलना तय है। वे न सिर्फ़ देश के प्रधानमंत्री हैं बल्कि आज के समय में वे वर्ल्ड के टॉप लीडर्स में गिने जाते हैं। नरेन्द्र मोदी एक ऐसा ब्रांड बन चुके हैं, जिनकी बातों का अनुसरण भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व कर रहा है। हालिया मालदीव और लक्षद्वीप की घटना ने पूरी दुनिया को आज के नवभारत और हमारे नेता नरेन्द्र मोदी के प्रभाव का एहसास दिला दिया। यह क्षण हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी, तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी कार्यभार अजित पाल यादव, जेईएन रतन लाल गुर्जर,वाइस चेयरमैन अशोक सैनी,नरपत सिंह शेखावत,विद्युत सहायक अभियंता कपिल शर्मा, बीसीएमओ सुनील मीणा, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.राजकुमार यादव,एसएचओ राजेश मीणा,पार्षद संजय कुमार सैन,जगदीश ओला, मोठू गढ़वाल,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा कार्यकर्ता निर्मल पंसारी,आईटी सैल मीडिया प्रभारी श्रीकांत मिश्रा,काशीराम लंभोरा,ग्राम रक्षक महेंद्र ओला, प्रहलाद यादव भगतजी, नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा,अग्रवाल समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश बंसल, मंच संचालक गिरिराज ओला सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।वही इस दौरान राजपूत समाज के द्वारा केंद्र में ईडब्ल्यूएस का सरलीकरण करने बाबत व गौ सेवकों द्वारा खुले में विचरण कर रहे गौ वंश के बचाव हेतु उचित समाधान के लिए ज्ञापन सौंपकर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को अवगत करवाया।