जिला कलेक्टर ने नारायणपुर के चांदपुरी ग्राम पंचायत शिविर का किया निरीक्षण,सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वितरित किए हेलमेट
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजना संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन जारी है। बुधवार को जिले में नारायणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चांदपुरी व बामनवास कांकड़ में शिविर आयोजित किये गये।जिला कलेक्टर ने निरीक्षण किया।
नारायणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चांदपुरी में विकसित भारत सकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलेक्टर ने उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने केन्द्र सरकार की महत्वूपर्ण जनकल्याणकारी योजना उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना एवं आयुष्मान कार्ड इत्यादि योजनाओ की जानकारी देते हुए अधिकाधिक आमजन से इनका लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को शपथ दिलाने के साथ प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मौके पर केन्द्र सरकार से संबंधित योजनाओ के प्रचार प्रसार की सामग्री का वितरण भी किया गया।इस मौके पर उपखंड अधिकारी लक्ष्मी नारायण बुनकर तहसीलदार लोकेश चौधरी ,मंडल अध्यक्ष सुरेश कपूरिया मुकेश गोठवाल सरपंच प्रतिनिधि हरिद्वार लाल शर्मा सरपंच चांदपुरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वच्छ भारत उन्नत भारत का संदेश भी दिया गया।
25 को निम्न स्थानों पीकर शिविर आयोजित होंगे -
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिले में गुरुवार को पंचायत समिति पावटा की ग्राम पंचायत वीर तेजाजी नगर व पाछुडाला में शिविर आयोजित होंगे।