महाविद्यालय में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन
कोटपूतली कस्बे के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। यह प्रतियोगिताएं 26 फरवरी से आरंभ होकर 29 फरवरी, 2024 तक चलेंगी। कोटपूतली बहरोड जिला के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज गोला फेंक, लंबी कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह ने गोला फेंककर इस अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज किया। प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल भावना का परिचय देते हुए खेल खेलने को कहा। साथ ही महाविद्यालय की खेल परंपराओं का सकारात्मक निर्वहन करना है। छात्र वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल कुमावत, द्वितीय स्थान मोनू प्रजापत,तृतीय स्थान सूबे सिंह (राजकीय महाविद्यालय बानसूर) ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में गोला फेंक प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान कोमल यादव (पानादेवी मोरीजावाला कन्या महाविद्यालय) द्वितीय स्थान नचिता तथा तृतीय स्थान गजल सोनी ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में लंबी कूद में प्रथम स्थान दीपक सैनी,द्वितीय स्थान पुष्कर खटीक (राजकीय महाविद्यालय बानसूर) तथा तृतीय स्थान सूबे सिंह (राजकीय महाविद्यालय बानसूर) ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में लंबी कूद में प्रथम स्थान कोमल (राजकीय महाविद्यालय बानसूर) द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से पिंकी आर्य (राजकीय महाविद्यालय एवं सीमा सैनी (पानादेवी मोरीजावाला कन्या महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान शालू कुमावत (राजकीय महाविद्यालय) ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और असफल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। खेल सचिव
सुरेश कुमार यादव ने महाविद्यालय की खेलकूद गतिविधियों के बारे में बताया। खेल प्रभारी मालीराम मीना ने अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का परिचय दिया। इसके अंतर्गत होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ उर्मिल महलावत, डॉ मधु नागर, डॉ पी सी जाट,रघुवीर सिंह, डॉ भरतलाल मीना, डॉ सत्यवीर सिंह, डॉ बाबूलाल मीणा, डॉ खेमचंद गुर्जर, डॉ प्रभात शर्मा, शुभलता यादव, जितेन्द्र यादव आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।