बीडीएम हॉस्पिटल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन: 185 बच्चे हुये लाभान्वित
कोटपूतली कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि करण पटेल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल कुमार जैन एवं बीसीएमओ डॉ. पूरण चंद गुर्जर ने फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा आबीएसके टीम के सहयोग से विभिन्न विद्यालयों से चिन्हित 185 बच्चों को लाभान्वित किया गया। बीसीएमओ डॉ. पूरण चन्द गुर्जर ने बताया कि शिविर में त्वचा रोग के 30, नेत्र रोग के 66, नाक कान गला के 32, दन्त रोग के 39, स्त्री रोग के 18 बच्चों का ईलाज किया गया। साथ ही 19 बच्चों को चश्मे के नम्बर प्रदान किये गये है। सभी बच्चों की नि:शुल्क जाँच कर दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। शिविर के समापन पर बीसीएमओ डॉ. पूरण चन्द गुर्जर, डीएनओ रविकान्त जांगिड, बीपीएम विजय तिवाड़ी, लेखाकार महेन्द्र कुमार स्वामी, बीएएफ राजवीर गुर्जर, बीएनओ प्रेमप्रकाश सैनी ने टीम के सदस्यों एवं सहयोग करने वाले शिक्षकों को धन्यवाद दिया। शिविर में डॉ. आनन्द जैफ, डॉ. सुमेर सिंह, डॉ. कपिल यादव, डॉ. सुरेश यादव, डॉ. मंजू मौर्य, डॉ. विक्रम यादव, डॉ. प्रकाश सैनी, डॉ. योगिता कुमावत, डॉ. रवि शंकर डीगवाल, फार्मासिस्ट सीताराम सैनी एवं राजेन्द्र स्वामी आदि द्वारा बच्चों को परामर्श एवं उपचार किया गया।