श्री पांडुपोल हनुमान मंदिर से प्रवेश शुल्क हटाये जाने पर संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं का पांडुपोल हनुमान मंदिर पर किया स्वागत
अलवर (रितीक शर्मा) थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र के श्री श्री 1008 श्री पाण्डुपोल हनुमान जी महाराज के स्थान पर पूर्व जिला पार्षद सपना तिवारी व भाजपा नेता पूर्व अध्यक्ष निर्मल तिवारी ने श्री हनुमानजी के दर्शन व पूजा अर्चना कर आमजन के सूख व समृद्वि की कामना की तथा श्रीपाण्डुपोल हनुमान मंदिर से प्रवेश शुल्क हटाने में सभी सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। श्री हनुमान मंदिर के महंत बाबूलाल शर्मा द्वारा समिति के सभी सदस्यों का मंदिर समिति की ओर से स्वागत सत्कार किया गया।तथा सभी को इस धार्मिक व आमजन हिताय व आमजन सुखाय के पुनीत व सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया। माचाड़ी नागपाल शर्मा ने बताया की मंदिर महंत बाबूलाल शर्मा ने सँघर्ष समिति के संयोजक निर्मल तिवारी व श्रीमती सपना तिवारी ओर मौके पर उपस्थित सभी लोगों का फूल मालाओं से स्वागत के साथ श्री हनुमान जी का दुपटटा व श्री हनुमान जी का स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया
इस अवसर पर समिति के संयोजक निर्मल तिवारी ने सभी सदस्य व आमजन तथा सभी मीडिया बन्धुओ का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने महत्वपूर्ण समय देकर सँघर्ष में सहयोग किया। पांडुपोल मेले के बाद भर्तहरी बाबा के मेले के साथ-साथ शनिवार को पांडुपोल हनुमान मंदिर पर भक्तों का भारी जनसैलाब देखने को मिला। इसअवसर पर पूर्व जिला पार्षद श्रीमती सपना तिवारी , भाजपा नेता निर्मल तिवारी, राधिका जोशी,संघर्ष समिति के मीडिया कर्मी नागपाल शर्मा माचाडी़,रतन तिवाड़ी हरिश अरोड़ा,रमेशआहूजा, राजनगुप्ता,ताराचंदव्यास,सतेंद्र तिवारी,राजेश व्यास, अरविंद जोशी,अखिलेश पांडेय,चेतन शर्मा,ललित शर्मा,मुरारी लाल शर्मा, संजय सैनी माचाडी,बाबा त्रिलोक तिवाड़ी,पांडूपोल मंहत पंडित बाबूलाल शर्मा,पंडित ललित मोहन शर्मा,पंडित चेतन शर्मा,पंडित हितेश शर्मा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।संघर्ष समिति व हनुमान भक्तों ने मंदिर से प्रवेश शुल्क हटाये जाने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।