इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का रखा गया है तीन दिन का अवकाश
26 सितम्बर मंगलवार को होगे भूड़ा पंचायत के पात्र जनाधार परिवार को स्मार्टफोन वितरण-- प्रोग्रामर अरविन्द मीना
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना ) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 16 अगस्त 2023 से राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम चल रहा है लेकिन राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार 23 सितम्बर , 24 सितम्बर और 25 सितम्बर 2023 का अवकाश रखा गया है।
मिडिया को फोन पर प्रोग्रामर अरविन्द मीना के द्वारा बताया गया कि शनिवार 23 सितम्बर को भूड़ा पंचायत के पात्र जनाधार परिवारो को स्मार्टफोन वितरण किए जाने थे लेकिन समस्त राजस्थान मे ही शनिवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम स्थगित किया गया जिसकी सूचना हमने शुक्रवार को सम्बन्धित भूड़ा सरपंच को दे दी गई थी । प्रोग्रामर मीना ने बताया कि शनिवार , रविवार और सोमवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का अवकाश रखा गया है और मंगलवार को भूड़ा पंचायत के 155 पात्र जनाधार परिवारो को एल्फा बीटा लिस्ट के अनुसार दिए जाएंगे।
मीना ने मिडिया को यह भी बताया कि अभी रैणी तहसील की ग्राम पंचायत भूड़ा , बबेली , राजपुर छोटा , रैणी , जामडोली , माचाड़ी सहित छ: पंचायते अभी बिना स्मार्टफोन वितरण के शेष बची हुई है जिनको मंगलवार से जैसे जैसे मोबाइल आते जाएंगे और वितरण करते जायेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव की जैसे आदर्श आचार संहिता जारी होगी तो स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम भी बन्द हो जायेगा क्योंकि आचार संहिता मे सरकार किसी भी तरह का लाभ तो दे ही नही सकती है इसलिए जो भी स्मार्टफोन वितरण होने है वो आचार संहिता लगने से पहले ही होने है अन्यथा आचार संहिता तो स्मार्टफोन वितरण होना सम्भव ही नही है।