स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में 46वे जन्मदिवस के उपलक्ष में चतुर्थ सीनियर छात्र-छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) स्वर्गीय पत्रकार देवेंद्र यादव की स्मृति में 46वे जन्मदिवस के उपलक्ष में चतुर्थ सीनियर छात्र-छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज बाल भारती स्कूल स्कीम 8 के खेल मैदान पर किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष बाल भारती समिति द्वारा देवेंद्र यादव के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई, उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा टूर्नामेंट में प्रतियोगी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने की बात कही गई ! प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 10 टीम एवं बालिका वर्ग में 5 टीम भाग ले रही है ! उद्घाटन मुकाबला छात्र वर्ग में रेवाड़ी क्लब वर्सेस शालीमार क्लब के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में रेवाड़ी क्लब ने शालीमार क्लब को 50-37 से हरा कर जीत दर्ज की, दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में एनबीए क्लब वर्सेस अरावली स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें अरावली स्पोर्ट्स अकादमी ने एमबीए क्लब को 24-20 से पराजित किया.. प्रतियोगिता के सभी मुकाबले नॉकआउट के तर्ज पर खेले जाएंगे, प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में विशन कालरा, हेमंत जोशी, मनीष वशिष्ठ, रोहित शर्मा, प्रदीप सोलंकी सहित निर्णायक के रूप में शिवम सोनी , हरिदत्त शर्मा, कुंवर पाल सिंह, ललित शर्मा, कृष्ण कुमार, विनोद यादव आदि मौजूद रहे