सीएलजी सदस्यों की मीटिंग का हुआ आयोजन
सीएलजी सदस्यों की थाना नारायणपुर में हुआ मीटिंग का आयोजन असामाजिक तत्वों एवं सामाजिक गतिविधियों से सजग रहे सावधान रहें आम जन सहयोग करें - थाना प्रभारी सतनारायण गुर्जर
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
उपखंड नारायणपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर ने सीएलजी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया जिसमें प्रमुख रूप से प्रेम प्यार सुख चैन और समरसता बनाए रखने के लिए विशेष जोर दिया गया। साथ ही हरियाणा और पंजाब में 12 और 13 फरवरी को हो रहे आंदोलन के संबंध में सतर्क रहने संबंधी चर्चा की गई। इन दोनों राज्यों से दो दिन आवागमन कम करने संबंधी चर्चा हुई। विवाह सीजन में थोड़ी सावधानियां बरतने संबंधी जानकारी प्रदान की गई और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाए ताकि चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लग सके और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रहें। साथ ही कोई असामाजिक तत्व आपकी नजर में आए तो समय रहते पुलिस प्रशासन को सूचित करें। विद्यार्थियों के परीक्षाकाल को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण किया जाए ।आजकल डीजे संचालकों द्वारा उच्च स्तर के ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थी सहित बुजुर्ग/ बीमार/ हृदय की बीमारियों संबंधी व्यक्तियों को परेशानी होती हैं।आज दो डीजे संचालकों पर कार्यवाही भी की गई। आमजन कानून हाथ में न लेकर पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि उचित और नियमानुसार कार्यवाही करी जा सकें। सभी यातायात संबधी नियमों के पालन संबधी विषयों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन, सीएलजी सदस्य, मातृत्व शक्ति और जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।