विधायक ने नारायणपुर सीएचसी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कोटपुतली बहरोड़ जिले के बानसूर।स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत ने गुरुवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी ली व अस्पताल में डॉक्टरों के निर्माणधीन भवन का जायजा लिया। इस दौरान विधायक शेखावत ने डॉक्टरों को निर्देश दिए की अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और सरकार की ओर से आयुष्मान योजना का सभी को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को बाहर की दवाइयां नहीं लिखकर अस्पताल से ही दवाइयां दी जानी चाहिए।अस्पताल में आमजन की सुविधाओं को देखते हुए और अस्पताल में लम्बे समय से चली आ रही मांग की पूरा करने के लिए विधायक ने अस्पताल में 3 करोड़ रुपए की लागत से ओपीडी, आईपीडी, लैब रूम, ऑपरेशन रूम और इमरजेंसी वार्ड का निर्माण करवाने की घोषणा की गई। निर्माण कार्य की घोषणा करने पर अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के आधिकारी, डॉक्टर और ग्रामीण मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी