लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में हुआ मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन
कोटपूतली कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय में मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में मत का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति का वोट समान रूप से कीमती होता है चाहे उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में कितना भी अंतर क्यों न हो। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को जाति, धर्म और क्षेत्र आदि से प्रभावित हुए बिना राष्ट्र हित में अपने मत का प्रयोग करने का आवाह्न किया। प्रो सुरेश कुमार यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि वो राष्ट्र को अपनी प्राथमिकता में रखें और उसकी उन्नति, विकास, एकता और शांति के लिय वोट करें। इस कार्यक्रम में प्रो उर्मिल महलावत, प्रो मधु नागर, प्रो पी सी जाट, प्रो राकेश कुमार लाटा, प्रो देशराज यादव, प्रो पदमा मीना, प्रो शुभलाता यादव, प्रो अशोक सिंह, प्रो संदीप कुमार आर्य, प्रो जितेंद्र कुमार यादव, प्रो सज्जन सिंह यादव और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- बिल्लूराम सैनी