वॉल पेंटिंग कर दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
वॉल पेंटिंग करके दिया शत प्रतिशत वोटिंग का संदेश नेहरू युवा केंद्र एवं रोटर क्लब द्वारा मोती डूंगरी पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया, राष्टीय युवा स्वयंसेवक पुष्प दुलानी ने वोट4इण्डिया थीम पर पेंटिंग बनाई,वही रोटर क्लब सदस्य निसिथा नारंग,देशराज मीना,तरेश जोरवाल ने प्रथम वोट- कर्त्तव्य वोट का संदेश देती हुई पेंटिंग बनाई ,अभियान के बारे में विभाग के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर हरिओम गुर्जर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व -देश का गर्व टैगलाइन चुनी है चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु युवा क्लबों के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। जहां प्रत्येक पात्र युवा को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया जाएगा, विभाग के वालंटियर टीम बनाकर शैक्षणिक संस्थाओं एवं कोचिंग में विजिट करके भारतीय निर्वाचन आयोग के संदेशों को प्रत्येक युवा तक पहुंचाएंगे।