बानसूर विधानसभा चुनाव: सीआईएसएफ और पुलिस का फ्लैग मार्च, ग्रामीणों को निष्पक्ष मतदान के लिए भयमुक्त करने की अपील
बानसूर में विधानसभा चुनावों को लेकर भय मुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मंगलवार को सीआईएसएफ और पुलिस प्रशासन ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक क्रिटिकल बूथों पर फ्लैग मार्च करते हुए आमजन से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि आज विधानसभा चुनावों को लेकर कस्बे के मुख्य बाजारों से होकर सीआईएसएफ और पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर ग्रामीणों को निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च नारायनपुर रोड से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए अम्बेडकर सर्किल हरसौरा रोड तक निकाला गया।
डीएसपी ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को सीविजल एप की भी जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन होने या फिर असामाजिक तत्वों, बदमाशों के द्वारा कोई धमकी देने या डराने का प्रयास करने पर तुरंत एप पर इसकी जानकारी दें। जिस पर प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई है, इस दौरान डीएसपी सुनील जाखड़, थाना प्रभारी हेमराज सराधना सहित सीआईएसएफ के जवान और पुलिस मौजूद रही।